NRHM घोटोले के बड़े सूत्रधारों को बचा रही है सीबीआई : भाजपा

NRHM घोटोले के बड़े सूत्रधारों को बचा रही है सीबीआई : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीबाई) केवल छोटे गुनहगारों को ही निशाना बना रहा है और मामले के मुख्य सूत्रधारों को जानबूझकर छोड़ा जा रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि सीबीआई ने इस मामले में अब तक छोटे गुनहगारों के खिलाफ ही कार्रवाई की है और किसी बडे सूत्रधार के खिलाफ कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि बडे सूत्रधारों को कौन बचा रहा है।

उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि यह मामला समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के शासन काल से ही चल रहा था और बहुजन समाज पार्टी तथा सपा दोनों को ही कांग्रेस का सहयोग मिलता रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के इशारे पर मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जानबूझकर छोड़ा जा रहा है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इन लोगों को कौन बचा रहा है?

उल्लेखनीय है कि इस घोटाले की जांच शुरू होने के बाद से इससे जुड़े तीन लोगों की हत्या की जा चुकी है और चौथे व्यक्ति सुनील वर्मा ने आज आत्महत्या कर ली। वर्मा कंसट्रक्शन और डिजाईन सर्विसेस (सीएनडीएस) के प्रोजेक्ट मैनेजर थे। उनके घर से सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें जांच एजेंसी सीबीआई पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। सीबीआई ने कुछ दिन पहले उनके घर पर छापा भी मारा था और उनसे पूछताछ भी की थी।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas