सिद्दीकी ने दर्ज कराया बाबा रामदेव पर मुकदमा

योग गुरू बाबा रामदेव पर गत 14 जनवरी को स्याही फेंकने के कारण उनके समर्थकों द्वारा की गई पिटाई के मामले में कामरान सिद्दीकी ने बाबा रामदेव और सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सिद्दीकी ने बाबा रामदेव, जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी और बाबा रामदेव के अंगरक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 153ए, 355, 307 एवं 323 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

'मैं तो ऑटोग्राफ मांगने गया था'
सिद्दीकी ने प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन मीडिया रिपोर्टो का खंडन किया कि उन्हें कांग्रेस से ऐसा करने के एवज में 25 लाख रुपये दिए गए थे। उन्होंने बाबा रामदेव और स्वामी के साथ खुद उनका नारको टेस्ट कराए जाने की पेशकश की और कहा कि उन्होंने बाबा रामदेव पर स्याही नहीं फेंकी थी, बल्कि वह तो उनसे ऑटोग्राफ मांगने गया था, लेकिन धक्कामुक्की की वजह से स्याही बाबा रामदेव पर गिर गई।

केंद्र सरकार से न्यायिक जांच की मांग
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से बटला हाउस मामले की न्यायिक जांच कराने की भी मांग की है और ऐसा होने पर कांग्रेस का प्रचार करने की पेशकश की। गौरतलब है कि गत 14 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में सिद्दीकी ने बाबा रामदेव पर स्याही फेंक दी थी।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas