लवासा परियोजना : पर्यावरण मंत्रालय अदालत में दाखिल करेगा हलफनामा

लवासा परियोजना : पर्यावरण मंत्रालय अदालत में दाखिल करेगा हलफनामा

लवासा परियोजना : पर्यावरण मंत्रालय अदालत में दाखिल करेगा हलफनामा

 मुंबई, 18 जनवरी :भाषा: केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने आज बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि वह विवादास्पद लवासा परियोजना पर अपना हलफनामा और अपने आदेश की प्रति अदालत के पास जमा करेगा ।


मंत्रालय की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल डेरियस खंबाटा ने न्यायमूर्ति वी सी डागा और न्यायमूर्ति राजेश केतकर की खंडपीठ को बताया कि मंत्रालय आज दिन में अपना हलफनामा और आदेश की प्रति अदालत के रजिस्ट्रार के पास जमा करेगा ।

खंबाटा ने कहा कि मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होगी ।

उच्च न्यायालय ने पिछले साल 22 दिसंबर को पर्यावरण मंत्रालय को आदेश दिया था कि वह लवासा कॉरपोरेशन :एलसी: को जारी किए गए अपने कारण बताओ नोटिस पर अंतिम फैसला करे ।

खबरों के मुताबिक, मंत्रालय ने लवासा परियोजना में पर्यावरण संबंधी नियमों के ‘भारी उल्लंघनों’ की ओर संकेत करते हुए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की थी ।

मंत्रालय ने 25 नवंबर, 2010 को एलसी को नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उसने परियोजना शुरू करने के पहले पर्यावरण विभाग से हरी झंडी क्यों नहीं ली । इस नोटिस को एलसी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी ।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas