मोदी में पार्टी अध्यक्ष और पीएम बनने के सारे गुण: गडकरी

मोदी में पार्टी अध्यक्ष और पीएम बनने के सारे गुण: गडकरी

नई दिल्ली।। बीजेपी प्रेजिडेंट नितिन गडकरी ने खुद को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से पीएम कैंडिडेट बनाए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी बीजेपी अध्यक्ष बनना चाहें तो मैं उनका समर्थन करूंगा। 

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गडकरी ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं न तो कभी पीएम कैंडिडेट बनने की दौड़ में था, न ही मैं किसी दूसरे की दावेदारी खत्म करना चाहूंगा। मोदी में बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। 

बतौर पार्टी अध्यक्ष दिसंबर में अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहे गडकरी ने कहा कि उन्हें अपना कार्यकाल बढ़ाए जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करने को तैयार हूं। मैं मोदी को पार्टी का दायित्व संभालने के वास्ते उनका समर्थन करूंगा। 

जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री पद के लिए कौन पार्टी का संभावित उम्मीदवार होगा, तब उन्होंने इसका सीधा जवाब टाल दिया और कहा कि बीजेपी किसी एक के स्वामित्व वाली पार्टी नहीं है और हम उपुयक्त समय पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तय करेंगे। 

जब गडकरी से पूछा गया कि क्या बीजेपी अब नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करेगी, उन्होंने कहा कि मोदी में बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री दोनों पद संभालने की क्षमता है। 

बीजेपी प्रमुख ने उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में उमा भारती को उतारने का जोरदार बचाव किया और इस बात का खंडन किया कि राज्य में इस मुखर नेता को लाने से प्रदेश नेतृत्व में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि उमा भारती एक राष्ट्रीय और सम्मानीय पार्टी नेता हैं और राम जन्मभूमि आंदोलन समेत कई आंदोलनों में अग्रणी रही हैं। यदि इटली की सोनिया गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं तो उमा भारती के चुनाव मैदान में उतरने में क्या दिक्कत है। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने शुरुआत में घोषित कर दिया था कि उमा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगी और दावा किया कि राज्य के नेताओं के साथ परामर्श के बाद उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है। जब उनका ध्यान इस बात की ओर आकृष्ट किया गया कि पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह कहा था कि यदि राज्य में पार्टी सत्ता में आती है तो किसी भी बाहरी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा, गडकरी ने कहा कि किसी को भी उमा से खतरा महसूस नहीं हो रहा है।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas