भारतीय नौसेना का बड़ा अभियान, 28 लुटेरे हिरासत में

भारतीय नौसेना का बड़ा अभियान, 28 लुटेरे हिरासत में

भारतीय नौसेना का बड़ा अभियान, 28 लुटेरे हिरासत में

 

भारतीय नौसेना और तटरक्षकों ने समुद्री लुटेरों के खिलाफ बड़े अभियान को अंजाम देते हुए 52 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें 28 पर सोमालियाई लुटेरे होने का शक जताया जा रहा है. गोलीबारी के बाद आत्मसमर्पण को मजबूर हुए लुटेरे. दस दिन के भीतर नौसेना का लक्षद्वीप के पास यह दूसरा बड़ा अभियान है. इससे पहले अरब सागर में समुद्री लुटेरे के एक जहाज को डुबो दिया गया था. नेवी प्रवक्ता कैप्टन एम नांबियार ने बताया कि नौसेना शिप आईएनएस तीर और कोस्ट गार्ड शिप आईसीजीएस समर ने समुद्री लुटेरों के जहाज प्रांतलय-11 को छोटी मुठभेड़ के बाद घेर लिया और फिर लुटेरों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया.

 

 

 

भारतीय नौसेना और तटरक्षकों ने समुद्री लुटेरों के खिलाफ बड़े अभियान को अंजाम देते हुए 52 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें 28 पर सोमालियाई लुटेरे होने का शक जताया जा रहा है. गोलीबारी के बाद आत्मसमर्पण को मजबूर हुए लुटेरे. दस दिन के भीतर नौसेना का लक्षद्वीप के पास यह दूसरा बड़ा अभियान है. इससे पहले अरब सागर में समुद्री लुटेरे के एक जहाज को डुबो दिया गया था. नेवी प्रवक्ता कैप्टन एम नांबियार ने बताया कि नौसेना शिप आईएनएस तीर और कोस्ट गार्ड शिप आईसीजीएस समर ने समुद्री लुटेरों के जहाज प्रांतलय-11 को छोटी मुठभेड़ के बाद घेर लिया और फिर लुटेरों को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया.

 

 

 

 

दर्जनों समुद्री लुटेरे हिरासत में

 
Courtesy: BBCHindi.com

दर्जनों समुद्री लुटेरे हिरासत में
समुद्री लूटेरों का प्रकोप पिछले सालों में बहुत तेज़ी से बढ़ा है

भारतीय सुरक्षा बलों ने रविवार को देश के दक्षिणी-पश्चिमी लक्षद्वीप तट के पास एक जहाज़ को अग़वा करने की कोशिश कर रहे दर्जनों समुद्री लुटेरों को हिरासत में ले लिया है.

इस अभियान में 50 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए हैं.

नौसेना और तट रक्षक सेना के इस मिलेजुले आप्रेशन में सुरक्षा बलों ने थाईलैंड के एक अग़वा समुद्री नाव को भी लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया.

इनमें से कुछ नावों को पिछले चार से छह महीनों के बीच सोमालिया के तट क्षेत्र से अग़वा कर लिया गया था.

इससे ये समझा जा रहा है कि गिरफ़्तार लोग सोमालिया के खूंख़ार लूटेरे भी हो सकते हैं.

दूसरी सफलता

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों को मुंबई ले जाया जा रहा है जहाँ उन्हें क़ानूनी कारवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.

विज्ञप्ति के अनुसार ग्रीस के एक जहाज़ ने नौसेना से ये कहते हुए मदद मांगी थी कि कुछ लुटेरे जहाज़ पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके बाद नौसेना और तट रक्षक सेना ने लुटेरों का पीछा करना शुरू किया और लूटेरों ने दल पर गोलियां भी चलाईं, मगर सुरक्षा बलों ने आख़िर उन पर क़ाबू पा लिया.

सुरक्षा बलों ने पिछले हफ्ते भी इसी तरह की एक कार्रवाई में कुछ लुटेरों को गिरफ्तार किया था.


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas