भगवान के सामने गवाही देंगे येदियुरप्पा और कुमारस्वामी
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी 27 जून को प्रदेश के एक मंदिर में भगवान के सामने गवाही देंगे। यह गवाही मुख्यमंत्री की ओर से किए गए कथित तौर पर सौदेबाजी के प्रयास से जुड़ी है।
दोनों नेता दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मंजूनाथ मंदिर में भगवान के सामने कसम खाकर अपनी गवाही देंगे। येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी को धर्मस्थल में कसम खाकर कहने की चुनौती दी है कि उनके सहयोगी ने कुमारस्वामी से संपर्क करके उनसे समझौते की कोशिश की थी, ताकि दोनों के बीच बैर खत्म हो जाए। कुमारस्वामी ने गुरुवार को येदियुरप्पा पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ शांति समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। इस दावे को मुख्यमंत्री ने फौरन खारिज कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कुमारस्वामी को चुनौती दी थी कि वह भगवान मंजूनाथ के सामने कसम खाकर अपनी बात कहें। कुमारस्वामी ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों पर येदियुरप्पा को निशाना बना रहे कुमारस्वामी ने कहा कि मैं 26 जून की रात को ही वहां पहुंच जाऊंगा और अगले दिन भगवान के सामने गवाही दूंगा।