तो क्या गणतंत्रदिवस की परेड में हाथी नहीं होंगे?

तो क्या गणतंत्रदिवस की परेड में हाथी नहीं होंगे?
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की समाप्ति तक मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चुनाव चिह्न हाथी को ढकने के निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी लेते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और पूछा कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड से भी क्या हाथियों को भी हटाया जाएगा। 

मोदी को झटका, उच्च न्यायालय ने लोकायुक्त को सही ठहराया 


सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ‘ट्विटर’ पर मोदी ने निर्वाचन आयोग के इस आदेश का हवाला देते हुए पूछा कि 26 जनवरी की परेड में शामिल हाथी भी क्या आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हैं।

मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार 26 जनवरी की परेड में बहादुरी पुरस्कार विजेता बच्चों को हाथियों पर बिठाती है, क्या इससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता।"

मुख्यमंत्री ने हालांकि, निर्वाचन आयोग का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि क्या वह परेड से हाथियों को हटाएगी।

© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas