अमेरिका के तीन और बैंक दिवालिया हो गए हैं। इन्हें मिलाकर 2011 में अमेरिका में अब तक 14 बैंकों फेल हो चुके हैं। इस बाबत सूचना देते हुए अधिकारियों ने बताया कि दो बैंक जार्जिया और एक इलिनोइस का है।
वैश्विक आर्थिक मंदी के माहौल के बाद से अमेरिका में बैंकों का दिवालिया होना जारी है। वर्ष 2009 में यह संख्या 140 और 2010 में 157 रही थी। दिवालिया होने में ऐसे छोटे बैंक जिनकी परिसंपत्ति एक अरब डॉलर से कम हैं अधिक है।
एफडीआईसी ने जिन बैंकों को दिवालिया घोषित किया है उनमें जार्जिया का अमेरिकन ट्रस्ट बैंक और रोसवैल जिसकी परिसंपत्ति 23 करोड 20 लाख डॉलर के करीब है।
जार्जिया का दूसरा दिवालिया बैंक नार्थ जार्जिया बैंक हैं। इसकी परिसंपत्ति 15 करोड 32 लाख डॉलर हैं। इलिनियोस के बैंक का नाम कम्युनिटी फर्स्ट बैंक आफ शिकागो है। इसकी परिसंपत्ति पांच करोड 11 लाख डॉलर है।
This section is empty.