अमरिंदर होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री : राहुल

अमरिंदर होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री : राहुल

तरन तारन/फिरोजपुर | कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री होंगे। विधानसभा की 117 सीटों के लिए 30 जनवरी को मतदान होना है। तरन तारन जिले के चभाल क्षेत्र में और फिरोजपुर शहर में रैलियों को सम्बोधित करते हुए राहुल ने उन अटकलों को विराम दे दिया, जिनमें यह कहा जा रहा था कि कांग्रेस यदि सत्ता में आती है तो उसकी ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा।

राहुल ने अपनी सभा में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "पिछले पांच सालों से राज्य का प्रबंधन गलत तरीके से चल रहा है।" उन्होंने कहा, "इनके नेता आपको कहते हैं कि पंजाब चमक रहा है। वे कभी आम आदमी से न तो मिलेंगे और न ही उनके साथ खाना खाएंगे। वे आरामगाह कमरों से लोगों की चमक देखते हैं।" राहुल ने कहा कि अकाली भाजपा गठबंधन सरकार ने व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया है। केंद्र सरकार जिन योजनाओं के माध्यम से पंजाब में कोष भेजना चाहती थी उन परियोजनाओं के क्रियान्वयम में विफल साबित हुई।


© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas