इन लेखकों ने चुकाई सलमान रश्दी को पढ़ने की कीमत

 

विवादास्पद ब्रितानी लेखक सलमान रश्दी के प्रतिबंधित उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेस' को पढ़ना चार लेखकों हरि कुंजरु, अमिताव कुमार, जीत थाइल और रुचिर जोशी को भारी पड़ गया। उपन्यास के कुछ अंश पढ़ने वाले ये चारों लेखक गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच सम्मेलन से वापस लौट गए हैं।

चारों लेखकों के खिलाफ साहित्य सम्मेलन में उपन्यास के कुछ अंश पढ़ने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि रश्दी का उपन्यास द सेटेनिक वर्सेस भारत में प्रतिबंधित है। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद चारों लेखक पांच दिवसीय जयपुर साहित्य सम्मेलन से बाहर चले गए हैं। सम्मेलन के आयोजकों का कहना है कि पुस्तक के अंश पढ़ने वाले लेखकों को सम्मेलन छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया हैं।

आयोजन के सूत्रों के मुताबिक आयोजकों ने ही चारों लेखकों को महोत्सव छोड़कर जाने की सलाह दी थी। जीत थाइल ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में भी कहा कि हमें हिरासत में लिए जाने की आशंका थी, इसलिए हमें महोत्सव छोड़ कर जाने की सलाह दी गई। कुछ संगठनों ने रश्दी को न आने देने की मांग की थी, जिसके बाद लेखक की सुरक्षा को लेकर विवाद के बाद विरोध स्वरूप चारों लेखकों ने उपन्यास के कुछ अंश महोत्सव में पढ़े थे।

शनिवार शाम को लेखक हरि कुंजरू और अमिताभ कुमार ने कार्यक्रम में सैटनिक वर्सेज के कुछ अंश पढ़कर सुनाए थे। हरि कुंजरू ने कहा कि सलमान रश्दी कुछ लोगों के विरोध की वजह से जयपुर साहित्य समारोह में नहीं आ पा रहे हैं, ये साहित्य के लिए अच्छी बात नहीं और वो इस पूरे प्रसंग का विरोध करते हैं, इसीलिए सैटनिक वर्सेज के कुछ अंश पढ़कर वो अपना विरोध जताना चाहते हैं।

इससे पहले ‘सेटेनिक वर्सेज’ के अंशों का पाठ करने वाले चारों लेखकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अशोक नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ए. मोहम्मद ने रविवार को बताया था कि चारों लेखकों के खिलाफ हमें एक शिकायत मिली है। इसी जांच की जा रही है। यह शिकायत है और अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। अशोक कुमार नाम के व्यक्ति की इस शिकायत में पुस्तक के अंश का पाठ करने वाले चारों लेखकों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

 

© 2011All rights reserved for Dwarkeshvyas