समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। यादव ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी ज्यादा खराब है। राज्य की बसपा सरकार ने नोट गिनने और पत्थर लगाने के अलावा कोई और काम नहीं किया।
वायदों की बौछार करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों के 50,000 रुपए तक के कर्ज माफ कर दिए जायेंगे और चार प्रतिशत ब्याज दर पर उन्हें ऋण दिया जाएगा। उनकी जमीन नीलाम नहीं होने दी जाएगी।
मुलायम ने कहा कि लोगों की गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त होगा। खिलाड़ियों को सम्मान और उन्हें नौकरी देने का वायदा करते हुए यादव ने कहा कि बसपा राज में सपाइयों पर लादे गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
This section is empty.